Crime News: सलमान खान को धमकी देने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लगातार एक के बाद एक धमकियां मिलती हुई दिखाई दे रही है। लगातार धमकियां देने वाले आरोपियों....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को कर्नाटक से महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
- सलमान के साथ सिंगर को मिली थी जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लगातार एक के बाद एक धमकियां मिलती हुई दिखाई दे रही है। लगातार धमकियां देने वाले आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया जा रहा है। ऐसा एक मामला फिर से देखने को मिला है जब मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के नंबर पर एक फोन आता है और उस पर सलमान खान समेत एक सिंगर को जान से मारने की धमकी दी जाती है।
धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आ जाती है और धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर देती है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को कर्नाटक से ही गिरफ्तार किया है। आगे पुलिस बताया कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। आरोपी की उम्र 24 साल है।
Also Read- Political News: पीएम मोदी ने जनसभा में जनता से किया आग्रह, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
- लगातार सलमान खान को मिल रही धमकियों
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार से लगातार सलमान खान को बिश्नोई गैंग के तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तब से लगातार सलमान खान की सिक्योरिटी को काफी हाई कर दिया गया है। अब तक सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में 5 करोड रुपए की मांग की गई थी। फिर पुलिस के द्वारा नंबर को ट्रेस किया जाता है तो पता चलता है कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रुपया के पास कर्नाटक पहुंच जाती है जहां से उसको मय मोबाइल की गिरफ्तार किया जाता है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाती है।
What's Your Reaction?