नया फरमान: दारुल उलूम परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, छात्रावास प्रभारी ने जारी किया ऐलान
इसमें दारुल उलूम देखने आने वालों को सलाह दी गई है कि वे वाहन लेकर यहां न आएं और न ही इन्हें परिसर में खड़ा करें। इसके साथ ही उन्होंने पहले से परिसर में खड़े वाहनों के स्वामियों को भी चेतावनी दी है। ऐलान में साफ लिखा है कि ...
बाहर से आने वाले मेहमानों को वाहन न लेकर आने की सलाह भी दी गई, पहले से खड़े वाहन स्वामियों को भी कड़ी चेतावनी
By INA News Deoband.
इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम ने नया फरमान जारी किया है। इसमें संस्था परिसर में वाहनों (दुपहिया और चौपहिया) के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों को वाहन न लेकर आने की सलाह भी दी गई है। दारुल उलूम के छात्रावास प्रभारी मौलाना मुनीरुद्दीन ने रविवार को यह ऐलान जारी किया है। बाकायदा इसे चस्पा भी कराया गया है।
इसमें दारुल उलूम देखने आने वालों को सलाह दी गई है कि वे वाहन लेकर यहां न आएं और न ही इन्हें परिसर में खड़ा करें। इसके साथ ही उन्होंने पहले से परिसर में खड़े वाहनों के स्वामियों को भी चेतावनी दी है। ऐलान में साफ लिखा है कि यदि तीन दिन के भीतर वाहनों को वहां से नहीं हटाया जाता तो उन्हें लावारिस समझकर पुलिस के पास भेज दिए जाएंगे।
Also Read: मसूरी: नगर पालिका की सीट OBC महिला किए जाने का महिलाओं ने शुरू किया विरोध
ऐलान में संस्था के मोहतमिम और उस्तादों को छूट दी गई है। अशक्त मानकर इन्हें वाहनो से अंदर आने जाने की इजाजत दी गई है। संस्था के सभी गेटों पर निगरानी करने वाले चौकीदारों को भी हिदायत दी गई है कि वह मेहमानों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें इस प्रतिबंधित से अवगत कराएं।
वहीं, दारुल उलूम की इस पाबंदी के कारण यहां घूमने आने वाले लोग दिनभर वाहनों को खड़ा करने के लिए परेशान रहें। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी संख्या में लोग यहां घूमने पहुंचे। जिन्होंने सड़क किनारे कारों को खड़ा किया। इसकी वजह से दिनभर दारुल उलूम मार्ग पर जाम लगा रहा और स्थानीय लोगों को भी इससे परेशानी हुई।
What's Your Reaction?









