Uttrakhand: उधम सिंह नगर ने देहरादून को हराकर चैंपियनशिप जीती: मेजर सिंह संधू
उसमें आज खेले गए फाइनल मैच में हमारे जनपद उधम सिंह नगर ने देहरादून को हराकर उत्तराखंड सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप उत्तराखंड 2024 उधम सिंह नगर के नाम हुई। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के कोच संदीप कुमार इस चैंपियनशिप में उधम सिं...
By INA News Uttrakhand.
रिपोर्ट: आमिर हुसैन
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला उधम सिंह नगर के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर सिंह संधू ने बताया 22वीं सब जूनियर बॉयज कबड्डी चैंपियनशिप उत्तराखंड जो 14-15 दिसंबर को पिथौरागढ़ में खेली गई। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की चैंपियनशिप जिसमें उत्तराखंड के सभी 13 डिस्ट्रिक्टों की टीमों ने प्रतिभा किया।
Also Read: कानपुर: जिला सहकारी बैंक लि०, कानपुर की 59वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक
उसमें आज खेले गए फाइनल मैच में हमारे जनपद उधम सिंह नगर ने देहरादून को हराकर उत्तराखंड सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप उत्तराखंड 2024 उधम सिंह नगर के नाम हुई। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के कोच संदीप कुमार इस चैंपियनशिप में उधम सिंह नगर के बालकों ने क्वार्टर फाइनल मैच में रुद्रप्रयाग को हराया सेमी फाइनल मैच में अल्मोड़ा को हराया तथा फाइनल मैच में देहरादून को हराकर चैंपियनशिप जीती। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के जिला उधम सिंह नगर के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर सिंह संधू ने कबड्डी कोच संदीप कुमार को सभी बालकों को तथा पूरी कबड्डी उधम सिंह नगर कमेटी को बधाई दी।
What's Your Reaction?









