Hardoi News: श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने सीखी मनोरंजक गतिविधियाँ, इंडोर गेम्स में दिखाई प्रतिभा।
मंगलीपुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का दूसरा दिन बच्चों के लिए उत्साह, ज्ञान और मनोरंजन से...
हरदोई के मंगलीपुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का दूसरा दिन बच्चों के लिए उत्साह, ज्ञान और मनोरंजन से भरपूर रहा। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक और शारीरिक विकास के अवसर देना है, जिसमें सभी विद्यार्थी पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ भागीदारी कर रहे हैं।
दूसरे दिन की शुरुआत इंडोर गेम्स से हुई, जिसमें बच्चों ने लूडो, कैरम और चेस जैसे खेलों में न केवल हिस्सा लिया बल्कि अपनी रणनीतिक सोच और अनुशासन का परिचय भी दिया। इसके अलावा अंब्रेला डांस, सलाद सज्जा, मेहंदी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों ने बच्चों की रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा को निखारा। इन सभी गतिविधियों में बच्चों ने बड़े ही आनंद और उत्साह के साथ भाग लिया और समर कैंप को यादगार बनाया।
विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर मिल रहा है। शिक्षक सरल भाषा और दिलचस्प तरीकों से उन्हें विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज के ज़रिए ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह उनकी सोच, समझ और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है।
विद्यालय के व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को दैनिक जीवन से जुड़ी ज्ञानवर्धक गतिविधियों से परिचित कराया जा रहा है। बच्चों की रुचि और सहभागिता देखकर यह स्पष्ट है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। शिविर की सभी गतिविधियाँ शिक्षिकाओं अर्पित सिंह और कविता गुप्ता की देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं।
Also Read- Hardoi News: रंग कार्यशाला का हुआ समापन- छात्र-छात्राओं को संगीत व इसकी बारीकियों के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी सहित शिक्षिकाएँ विनीता त्रिवेदी, मंशा बाजपेई,सोनी तिवारी,आरती वर्मा, निकिता वर्मा, कोमल यादव, सोनम शुक्ला, नजरीन, पूजा, आरती मिश्रा, अपर्णा श्रीवास्तव सहित अन्य सहयोगी शिक्षक उपस्थित रहे। सोमवार को शिविर में बच्चों को चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी जाएँगी, जिससे उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।
What's Your Reaction?









