Hardoi News: संस्थापक स्वo बाबू बालेश्वर लाल की 38 वीं पुण्य तिथि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि पत्रकारिता के युग मे श्री बाबू बालेश्वर लाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।तहसील कोषाध्यक्ष प्रियदर्शी गुप्ता नें उन्हो...
By INA News Hardoi.
संडीला/हरदोई: संडीला कस्बे के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर संगठन नें संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्य तिथि पर तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पितकी गई। एवं सदस्यों ने ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता व उनकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर संडीला तहसील इकाई एवं नगर के सदस्यों ने भी विचार व्यक्त कर संगठन के प्रति कर्मठता,निष्पक्ष पत्रकारिता पर विचार व्यक्त किए।
तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि पत्रकारिता के युग मे श्री बाबू बालेश्वर लाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।तहसील कोषाध्यक्ष प्रियदर्शी गुप्ता नें उन्होने कहा आज ग्रापय को जो सम्मान पत्रकारिता जगत मे है।उसके लिए स्व0 बाबू लाल जी ने बड़ी कड़ी मेहनत की है।कार्यक्रम को महासचिव अजीत सिंह ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम मे सूरज बाबू गुप्ता,सूचित द्विवेदी,विवेक मिश्रा,श्रीश अस्थाना आदि पत्रकार गण मौजूद रहें।
What's Your Reaction?