ऑनलाइन गेम्स जुए की सूरत, मुसलमान इससे बचें- क़ारी इसहाक़ गोरा

Deoband: जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक वीडियो जारी कर मुसलमानों को ऑनलाइन गेम्स के बढ़ते चलन से आगाह किया है। 

Aug 26, 2025 - 11:29
 0  38
ऑनलाइन गेम्स जुए की सूरत, मुसलमान इससे बचें- क़ारी इसहाक़ गोरा
क़ारी इसहाक़ गोरा

देवबंद: जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक वीडियो जारी कर मुसलमानों को ऑनलाइन गेम्स के बढ़ते चलन से आगाह किया है। क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि आजकल हमारे समाज में एक बहुत ख़तरनाक लत तेजी से फैल रही है। अफ़सोस की बात यह है कि सिर्फ़ नौजवान ही नहीं बल्कि उम्रदराज़ लोग भी ऑनलाइन गेम्स खेलने में मशग़ूल हो रहे हैं। इन खेलों में लोग पैसे लगाते हैं और फिर कोई जीत जाता है और कोई हार जाता है। इस्लाम की नज़र में यह अमल साफ़ तौर पर जुए की सूरत रखता है।

उन्होंने कहा कि अल्लाह तआला ने कुरआन करीम में जुए और क़िस्मत आज़माने वाले खेलों को नापाक और हराम क़रार दिया है। रसूलुल्लाह सा॰ ने भी जुए को इंसान की तबाही और बर्बादी का रास्ता बताया है। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि ऐसे खेलों और हर उस काम से दूर रहें जिसे अल्लाह और उसके रसूल सा॰ ने मना फरमाया है।

क़ारी इसहाक़ गोरा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों और घर-परिवार को भी इसकी हानिकारकियों से आगाह करें। उन्हें यह समझाएं कि मुसलमान का वक़्त और माल दोनों अल्लाह की अमानत हैं और इन्हें फिज़ूल और गुनाह के कामों में खर्च करना नाजायज़ है। अंत में उन्होंने दुआ की कि अल्लाह तआला हम सबको हलाल और पाक रास्तों पर चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए और हराम व गुनाह से बचने की हिदायत दे।

Also Read- मुख्यमंत्री योगी से मिले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, आईएसएस मिशन की सफलता पर मिली बधाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।