Hardoi : विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यक्रम से छात्रों को नवाचार का अवसर। 

ब्लॉक संसाधन केंद्र अहिरोरी में आयोजित कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संजीव मिश्रा ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस

Oct 13, 2025 - 19:31
 0  37
Hardoi : विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यक्रम से छात्रों को नवाचार का अवसर। 
विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यक्रम से छात्रों को नवाचार का अवसर। 

हरदोई। ब्लॉक संसाधन केंद्र अहिरोरी में आयोजित कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संजीव मिश्रा ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के चार थीम हैं आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल एवं समृद्ध भारत। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएँ विद्यालयों द्वारा टीम बनाएँगे और इन विषयों पर अपने नवाचार या प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और मौलिक सोच को बढ़ाना तथा वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने अधिक से अधिक छात्रों को इसमें शामिल होने तथा शिक्षकों को सहयोग करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने उपस्थित सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर अपना कार्य पूरी निष्ठा से करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित थे।

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया है। यह अभियान लगभग एक करोड़ विद्यार्थियों तक पहुँचने का लक्ष्य रखता है और इसे स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग एवं AICTE ने मिलकर शुरू किया है।

इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को टीम के रूप में पंजीकरण करना था, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चली। लाइव बिल्डथॉन 13 अक्टूबर को आयोजित होगा और प्रोजेक्ट जमा करने की अवधि 14 से 31 अक्टूबर के बीच है। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रेष्ठ विचारों को चयन, मूल्यांकन और सम्मानित किया जाएगा। इस तरह यह स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम छात्रों को राष्ट्र-निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है और उन्हें नवाचार के मंच से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है।

Also Read- Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।