Political News: आप ने दिल्ली की सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार, बीजेपी खामोश
दिल्ली में अगली साल यानी की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पहले एक सूची फिर दूसरी सूची और फिर तीसरी सूची में सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दि...
Political News By INA News New Delhi.
आम आदमी पार्टी ने अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी अपनी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने में वक्त लगाते हुए दिखाई दे रही।
सभी सीटों पर आप के उम्मीदवार तैयार
दिल्ली में अगली साल यानी की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पहले एक सूची फिर दूसरी सूची और फिर तीसरी सूची में सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आप कुल मिलाकर दिल्ली की सभी 70 की 70 सीटों पर आप के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। अगर बात की जाए भारतीय जनता पार्टी की तो अभी तक कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। बीजेपी नहीं चाहती है कि 2020 में जो उसका हल दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुआ था वह दोबारा ना हो जिसको लेकर सोच समझकर अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट को तैयार कर रही है। क्योंकि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सिम मिली थी जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। वहीं कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।
केजरीवाल ने भाजपा को लेकर कही बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल फिर से नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते हुए दिखाई देंगे। तो वही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर से कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी।वहीं केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमे लिखा "पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है लेकिन भाजपा गायब है। उनके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है, कोई टीम नहीं है, कोई योजना नहीं है और दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उनके पास केवल एक ही नारा, एक ही नीति और एक ही मिशन है- ‘केजरीवाल हटाओ’। उनसे पूछें कि उन्होंने पांच साल में क्या किया, तो वे जवाब देते हैं- ‘‘केजरीवाल को खूब गाली दी।’’ वही इन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार को अपना कीमती वोट दें और फिर से सरकार बनाएं।
What's Your Reaction?









