Political News: एमपी सीएम मोहन यादव बोले- कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले भारत बर्दाश्त नहीं करेगा

कनाडा में बीते तीन दिन पहले हिंदू मंदिरों पर हुए हमले की कुछ तस्वीरें सामने आई थी। इसमें देखा गया था कि खालिस्तानी समर्थक एक मंदिर में दाखिल होते हैं और उसके बाद वहां मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों के ऊपर हमला कर देते हैं।

Nov 8, 2024 - 11:51
 0  12
Political News: एमपी सीएम मोहन यादव बोले- कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले भारत बर्दाश्त नहीं करेगा

 

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद से भारत की तरफ से इन हमलों की निंदा की जा रही है। वहीं भारत सरकार की तरफ से खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुआ था हमला

कनाडा में बीते तीन दिन पहले हिंदू मंदिरों पर हुए हमले की कुछ तस्वीरें सामने आई थी। इसमें देखा गया था कि खालिस्तानी समर्थक एक मंदिर में दाखिल होते हैं और उसके बाद वहां मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों के ऊपर हमला कर देते हैं। इस हमले की तरफ से कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग काफी नाराज होते हैं और सड़कों पर निकलकर खालिस्तान समर्थ को के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। आरोप लगाया जाता है कि वहां की पुलिस ने भी खालिस्तान समर्थकों का साथ दिया और इस मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कनाडा सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाती है। कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग काफी नाराज दिखाई देते हैं और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हैं।

कनाडा को लेकर बोले सीएम मोहन यादव

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले के बाद लगातार भारत में लोग इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मंदिरों पर हुए हमले के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कर सकता। बताते चलें कि इंदौर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि देखा जा रहा है कि कुछ समय से कनाडा में खालिस्तान समर्थक हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। उनके मंदिरों पर हमला कर रहे हैं। वहाँ का रहने वाले देशद्रोही हिंदुओं के प्रति जहर घोलने का काम कर रहे हैं। वहीं इसमें विदेशी शक्ति आप ही शामिल है जो ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं भारत में रहने वाले सिखों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सामने आकर इस घटना की निंदा की है और इस घटना को गलत बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow