Political News: बिहार में शुरू हुआ पोस्टर वार, तेजस्वी ने की घोड़े की सवारी, तो नीतीश कछुए पर हुए सवार।
यहां राजद के तरफ से एक पोस्टर को जारी किया गया है जिसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घोड़े पर सवार ...

Political News: बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वार छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां राजद के तरफ से एक पोस्टर को जारी किया गया है जिसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घोड़े पर सवार दिखाया गया है तो वहीं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कछुए पर सवार दिखाया गया है।
- पोस्टर ने मचाया तहलका
बिहार में एक बार फिर से सियासत तेज होती हुई दिखाई दे रही है। यहां राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पार्टी कार्यालय पर एक पोस्टर को लगाया गया है जो कि राजनीति में भूचाल मचा रहा है। पोस्टर में दिखाया गया है कि प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दौड़ते हुए घोड़े पर बैठे हुए हैं। जबकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कछुए की पीठ पर बैठकर चलता हुआ दिखाया गया है। वही पोस्टर पर एक श्लोक लिखा गया है 17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है'। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए किए गए विकास कार्य को दर्शाने का काम किया गया है।
Also Read- Shahjahanpur News: वित्त सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज में परी आपकी रसोई का किया शुभारम्भ।
- पोस्टर में नीतीश (Nitish Kumar) को दिखाया धीमी गति से काम करने वाला सीएम
राजद के तरफ से जारी किए गए पोस्टर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 20 साल के कार्यकाल को दिखाया गया है। जिसमें बताया गया है कि 20 साल में नीतीश कुमार ने कछुए की चाल की तरह काम किया है। जबकि तेजस्वी यादव ने 17 महीने की सरकार में घोड़े की रफ्तार की तरह काम किया है। सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली बात यह है कि पोस्टर को नीतीश कुमार के आवाज से कुछ कदमों की दूरी पर लगाया गया है।
- इसी साल बिहार में होना है चुनाव
बिहार में 2025 के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होना है। इसको लेकर एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ आरजेडी का गठबंधन है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पहले ही कह चुके हैं कि उनका बेटा अगली बार मुख्यमंत्री बनेगा। आरजेडी भी अभी से तैयारियों में जुट गई है लगातार लोगों से संवाद किया जा रहा है और पार्टी के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो वहीं तेजस्वी यादव भी लोगों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






