Sambhal News: तरावीह में हुआ कुरआन पाक मुकम्मल, अब्दुल रहमान की हुई दस्तारबंदी।
मुकद्दस रमजान माह तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार को मोहल्ला जगत एक मीनार वाली मस्जिद ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
मुकद्दस रमजान माह तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार को मोहल्ला जगत एक मीनार वाली मस्जिद में तरावीह पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक दुआ का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने रो-रोकर अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी। वही इस दौरान 14 वर्षीय अब्दुल रहमान की कुरान हिफ़्ज़ करने पर दस्तारबंदी हुई।
मोहल्ला जगत स्थित नजर मंजिल में चल रही तरावीह में कारी गुलज़ार अशरफ ने कुरआन पाक मुकम्मल कराया। इसके उपरांत उन्होंने बयान करते हुए कहा कि कुरआन पाक जैसी दूसरी कोई आसमानी किताब न है और न ही कभी होगी। कुरआन में जिस चीज को हजारों साल पहले बता दिया गया वो आज सच साबित होकर पूरी दुनिया के सामने आ रही है।
Also Read- Lucknow News: अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव संस्कृति, भक्ति, ज्ञान और इतिहास का अनूठा संगम - जयवीर सिंह
उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म सबको अमन का पैगाम देने का संदेश देता है ओर सही रास्ते पर चलना सिखाता है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को कुरआन की तलाीम जरूर दिलाएं। वही इस दौरान 14 वर्षीय अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद रहबर की कुरान हिफ़्ज़ करने पर दस्तार बंदी हुई और लोगो ने दुआओ से बच्चे को नवाजा गया साथ ही देश मे अमन शांति के लिए दुआ की गई अंत मे लोगो मे तबर्रुक बांटा गया।
What's Your Reaction?