Political News: अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराज हुए राहुल गांधी, दे डाली चेतावनी।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अभी से ही गुजरात दौरे पर पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ....
Political News: गुजरात में पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को एक बड़ी चेतावनी दे डाली। उनकी चेतावनी से साफ लग रहा है कि वह अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।
- पार्टी को मजबूत करना चाह रहे राहुल गांधी
गुजरात में वैसे तो विधानसभा के चुनाव ढाई साल बाद होने हैं लेकिन उससे पहले कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई जमीन को ढूंढने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अभी से ही गुजरात दौरे पर पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की जहां पर उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी बब्बर शेर है" लेकिन सब चेन से बंधे हैं। गुजरात में दो तरह के कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। कुछ कार्यकर्ता ऐसे हैं जो जनता से कटे हैं। ऐसे में अगर कुछ नेताओं को निकालना भी पड़ा तो निकाला जाएगा।
- अहमदाबाद में पहुंचे थे राहुल गांधी
बताते चले कि गुजरात में वैसे तो 2027 में विधानसभा चुनाव हैं और राहुल गांधी ने गुजरात का दौरा करना शुरू कर दिया है। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी सबसे पहले अहमदाबाद में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की।
जहां राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रेस में बारात के घोड़े डाल दिए गए हैं और अब कार्रवाई का समय आ गया है। 30-40 जितने को निकालना पड़े, निकाल देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां पर अपने किसान भाइयों, युवाओं, छोटे व्यापारियों, और अपनी बहनों के लिए आया हूं। आगे कहा कि मैंने सोचा कि 20 साल से हम लोग गुजरात में क्यों नहीं है? फिर लगा कि हम लोगों ने जनता के बीच पहुंचकर उनको अच्छे से समझा नहीं। जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली उस दिन जनता हम लोगों को गुजरात की जिम्मेदारी सौंप देगी।
What's Your Reaction?









