Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की स्मैक बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस अधीक्षक (नगर) और क्षेत्राधिकारी (नगर प्रथम) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी के

Sep 18, 2025 - 22:36
 0  44
Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की स्मैक बरामद
ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की स्मैक बरामद

सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। मंडी कोतवाली पुलिस ने नौशाद, पुत्र अलीबाज शाहिद, निवासी गली नंबर 8, पीर वाली गली, थाना मंडी, मूल निवासी एकता कॉलोनी, अख्तर मस्जिद के पास, थाना कुतुबशेर, को मंडी समिति परिसर में कूड़ाघर के पास से पकड़ा। उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, और एक स्कूटी बरामद हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस अधीक्षक (नगर) और क्षेत्राधिकारी (नगर प्रथम) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली मंडी में मुकदमा संख्या 377/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे समय पर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मुमताज, उप-निरीक्षक अमित प्रसाद, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, सुनील राणा, कमल कौशिक और कांस्टेबल शोएब रवाना शामिल थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के कारोबार पर रोक लगाने और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।

Also Click : Shahjahanpur : जल शक्ति मंत्री का शाहजहांपुर दौरा, गर्रा नदी परियोजना का निरीक्षण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow