Saharanpur : 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते प्राधिकरण के भ्रष्ट जेई रविन्द्र श्रीवास्तव व आउटसोर्सिंग मेट वैभव को एंटीकरप्शन टीम ने कार्यालय से किया गिरफ़्तार

मयंक पांडे ने कहा कि हमारा मकान सौ गज से नीचे बन रहा है जो मुख्यमंत्री के आदेश के नक्शे का कोई प्रावधान नहीं हैं उसके अनुसार छूट प्राप्त हैं लेकिन जेई रविन्द्र

Sep 20, 2025 - 20:02
 0  39
Saharanpur : 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते प्राधिकरण के भ्रष्ट जेई रविन्द्र श्रीवास्तव व आउटसोर्सिंग मेट वैभव को एंटीकरप्शन टीम ने कार्यालय से किया गिरफ़्तार
50 हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते प्राधिकरण के भ्रष्ट जेई रविन्द्र श्रीवास्तव व आउटसोर्सिंग मेट वैभव को एंटीकरप्शन टीम ने कार्यालय से किया गिरफ़्तार

सहारनपुर : भ्रष्टाचार में लिप्त सहारनपुर विकास प्राधिकरण सहारनपुर के एक भ्रष्ट जेई रविन्द्र श्रीवास्तव  उसके साथ आउटसोर्सिंग मेट वैभव को प्राधिकरण कार्यालय के जेई कैंपस में 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते हुए एंटीकरप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सहारनपुर महानगर के चिलकाना रोड़ स्थित वर्धमान कालोनी में रहने वाले मयंक पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपना एक छोटा सा मकान बना रहे थे जो कि सौ गज से कम था कुछ दिन पहले सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जेई रविन्द्र श्रीवास्तव उनकी साइट पर आए और हमारे मकान का काम रुकवा दिया और कहने लगे कि हमें इतने रुपए दो तब काम चालू होगा।

मयंक पांडे ने कहा कि हमारा मकान सौ गज से नीचे बन रहा है जो मुख्यमंत्री के आदेश के नक्शे का कोई प्रावधान नहीं हैं उसके अनुसार छूट प्राप्त हैं लेकिन जेई रविन्द्र श्रीवास्तव कहने लगा चाहे छूट हो चाहे कुछ भी हो तुम्हें नक्शा पास करना पड़ेगा नहीं तो हमें पैसे देने पड़ेंगे पीड़ित का कहना हैं कि जेई रविन्द्र श्रीवास्तव ने उनसे एक लाख रुपयों की डिमांड करी जिसमें दस हज़ार रुपयों की छूट कर दी और जेई ने बोला कि आधे पैसे आज ही दे देना तो इसके बाद मयंक पांडे आज सहारनपुर विकास प्राधिकरण सहारनपुर कार्यालय 50 हजार रुपयों को लेकर जेई कैंपस में पहुंचे जहां पर पीछे से एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी जसपाल सिंह व उनकी टीम ने रंगे हाथों जेई रविन्द्र श्रीवास्तव को पकड़ लिया साथ ही उनके आउटसोर्सिंग मेट वैभव को गिरफ़्तार कर थाना सदर बाजार ले आई।

आपको बता दें कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण सहारनपुर के अवर अभियंताओं द्वारा अलग अलग जोनों में कई अवैध कॉमर्शियल निर्माणों को करवाकर लाखों रुपयों की बंदर बाट की जा रही हैं जिनकी लगातार शिकायत उच्चाधिकारियों को की जाती रही हैं वहीं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय को भी लिखित पत्रों द्वारा अवगत कराया गया लेकिन कोई कारवाही उनके द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त अवर अभियंताओं पर नहीं की गई बल्कि उन्हें संरक्षण देना बड़ा ही चकित करता था। लेकिन आज आम आदमी ने हिम्मत की और 50 हज़ार की रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट जेई रविन्द्र श्रीवास्तव को एंटीकरप्शन टीम से पकड़वाकर जनहित का कार्य किया है।

Also Click : Saharanpur : शाकुम्भरी देवी मेले की तैयारियों का मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने लिया जायजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow