Saharanpur: रात थाना गंगौह पुलिस और बदमाशो के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़,1 बदमाश गोली लगने से हुआ घायल, दूसरा फरार।
चैकिंग पर अपनी पुलिस टीम के साथ निकले कस्बा चौकी प्रभारी अतुल कुमार एवम कुंडा कला चौकी प्रभारी सतेन्द्र कुमार का बदमाशो से हुआ आमना सामना।इस आमने
- पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते
- एसएसपी आशीष तिवारी एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- कस्बा चौकी प्रभारी अतुल कुमार एवम कुंडा कला चौकी प्रभारी सतेन्द्र कुमार अपनी पुलिस टीम सहित भिड़े बदमाशो से,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में 1 बदमाश गोली लगने से हुआ घायल,दूसरा फरार
- पकड़े गए बदमाश के कब्जे/मौके से 1 देशी तमंचा,2 खोखा/1 जिंदा कारतूस हुआं बरामद,फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार रही जारी
सहारनपुर: चैकिंग पर अपनी पुलिस टीम के साथ निकले कस्बा चौकी प्रभारी अतुल कुमार एवम कुंडा कला चौकी प्रभारी सतेन्द्र कुमार का बदमाशो से हुआ आमना सामना।इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में लगी गोली,दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए,हुआ फरार जिसकी तलाश में पुलिस का तलाशी अभियान घंटों चला।घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती।पकड़े गए बदमाश के कब्जे से अवैध असहला हुआ बरामद।
आपको बता दें,कि कल रात्रि थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम चौकी इंचार्ज कुंडाकला सतेन्द्र कुमार व चौकी इंचार्ज कस्बा गंगोह अतुल कुमार मय पुलिस टीम के दौलतपुर चौकी से कुंडाकला रोड की तरफ जाने वाली रास्ते पर गस्त कर रहे थे।कि अचानक तभी ग्राम कुंडाकला की तरफ से दो व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिये।संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर संदिग्धो को रुकने का ईशारा किया गया।पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए यमुना नदी की और जाने वाली चकरोड़ की तरफ भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।1अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया।
फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की लगातार कॉम्बिंग जारी रही।गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान अजीम पुत्र नाजिम निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा गंगोह के रूप में हुई।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।आपको बता दें,कि गिरफ्तार/घायल बदमाश अजीम के विरुद्ध थाना गंगोह पर गौकशी व गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में दो मुकदमें पंजीकृत है,तथा कोर्ट से जिसके एनबीडब्ल्यू वारंटी भी जारी थे।गिरफ्तार/घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा,2 खोखा/ 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
What's Your Reaction?