Ballia: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत चलाए जा रहे अभियान में वांछित हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार।
ख़ास खबर बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रूकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल
Report- S.Asif Hussain zaidi.
ख़ास खबर बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रूकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार बिना रुके मोटरसाइकिल को जिगनी नहर पुलिया के पास अपने को घिरता देख पीछे मुड़कर भगाने की कोशिश करने लगा लेकिन मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाश है पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पुलिस की जवाबी कार्यवाई में बदमाश सुनील कुमार गुप्ता राजकुमार गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी रक्सा डैनिया थाना पकड़ी बलिया को दाहीने पैर मे गोली लगी, जिससे बदमाश मौके पर घायल हो गया।
पूछताछ पर पकड़े गए बदमाश ने बताया कि मैं और मेरे साथी डिंपू कुमार कनौजिया पुत्र जीयन कनौजिया निवासी ताड़ी बड़ागांव थाना नगरा बलिया सुनील पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर बलिया ,तैय्यब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिकापूर थाना सिकंदरपुर बलिया के साथ मिलकर आवारा गौ वंशीय पशुओं को पड़कर पिकअप में लादकर बिहार ले जाकर बेच देते थे, जो पैसा मिलता उसे आपस में बांट लेते। 13 सितंबर 2025 को हम चारों लोग एक पिकअप वाहन से एक गोवंशीय पशुओं को लाद कर ले जा रहे थे की थाना उभांव के पुलिस द्वारा पिकअप को चला रहे हैं डिंपू कुमार कनौजिया को पकड़ लिया गया था, बदमाश ने बताया कि मैं और मेरे साथ थी सुनील यादव को तैयब खान वहां से पुलिस से बचकर भाग निकले थे।
यह रोड भी सुनसान है मैं इधर से देखने आया था कि कहां-कहां आवारा पशु घूमते हैं तभी पुलिस ने मुझे पकड़ने की कोशिश की तो मैंने पुलिस से भगाने के लिए पुलिस के ऊपर गोली चला दी थी घायल बदमाश सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी रक्सा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया के कब्जे से एक तमंचा देसी 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर एक कदर जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 काले रंग कि मोटरसाइकिल बरामद हुई । घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है । पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?