Barabanki  News: बाराबंकी की समृद्धि कुवंर का ISRO युविका परीक्षा में हुआ चयन, पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल।

राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार और राज्य का मान बढ़ने वाले ऐसे ही एक नौनिहाल है समृद्धि कुवंर, महज 13 साल की उम्र में समृद्धि कुवंर ...

Mar 20, 2025 - 19:19
 0  168
Barabanki  News: बाराबंकी की समृद्धि कुवंर का ISRO युविका परीक्षा में हुआ चयन, पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल।

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य के केवल युवा ही नहीं बल्कि बच्चे भी आज हर संभव क्षेत्र में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं।  प्रदेश के ये नौनिहाल अपनी सफलता का परचम लहरा न केवल अपने परिवार बल्कि अपने राज्य का नाम भी रौशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार और राज्य का मान बढ़ने वाले ऐसे ही एक नौनिहाल है समृद्धि कुवंर, महज 13 साल की उम्र में समृद्धि कुवंर वो उपलब्धि हासिल कर चुकी है जहां पहुंचना बड़े-बड़ों का सपना होता है। इसके पूर्व समृद्धि कुवंर ने मात्र 9 वर्ष की उम्र में अमेरिका की प्रतिष्ठित स्पेस एजेन्सी नासा के दो दर्जन से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त कर देश का नाम दुनिया में रोशन कर चुकी है।

मूल रूप से बाराबंकी जिले के मकदूमपुर की रहने वाली समृद्धि कुवंर ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की तरफ से आयोजित होने वाली युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। आपको बता दें कि युविका परीक्षा इसरो की ओर से चलाया जाने वाला युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम है।

युविका प्रोग्राम के तहत उन स्कूली बच्चों को अवसर दिया जाता है, जो अंतरिक्ष एवं विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। इसरो की तरफ से इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में हर साल देश के 15 लाख से अधिक बच्चे प्रतिभाग करते हैं। इन में से सिर्फ 300–350 मेधावी छात्रों का ही चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को इसरो के द्वारा दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसका सारा खर्च इसरो वहन करता है।

Also Read- UP News: विदेशी आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह, आज के भारत को ऐसे देशद्रोही स्वीकार नहीं- सीएम योगी

बता दें कि इस युविका परीक्षा को उत्तीर्ण करने के  उपरान्त समृद्धि कुवंर, उत्तराखंड के देहरादून स्थित इसरो सेन्टर की ओर से आयोजित होने वाली दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी तथा अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानकारी हासिल करेंगी। बताते चलें कि समृद्धि कुवंर के पिता प्रो० (डा०) डी० बी० सिंह, डा० शकुन्तला मिश्रा राष्टीय पुर्नवास विश्वविद्यालय सह-संकायाध्यक्ष के पद कार्यरत है वहीं माता डॉ. विनीता सिहं, गंगा मेमोरियल गर्ल्स पी जी कालेज में उप-प्राचार्य के पद कार्यरत हैं।

समृद्धि कुवंर के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को विज्ञान तथा अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति खासी रूचि है। इसके चलते समृद्धि कुवंर ने युविका परीक्षा में प्रतिभाग कर परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी समृद्धि कुवंर को विज्ञान, प्रोद्योगिकी, नवाचार, समाज सेवा आदि में सैकड़ो पुरस्कार प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय, क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट का मान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढाया है। समृद्धि कुवंर की सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।