सवायजपुर एसडीएम मयंक कुंडू ने चार्ज संभालते ही तहसील की सफाई व्यवस्था जांची, गंदगी पर भड़के, सप्ताह भर सफाई के निर्देश।
Hardoi News: सवायजपुर तहसील में नवांगतुक एसडीएम मयंक कुंडू चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे। उन्होंने पहले तहसील के सभी दफ्तरों का....
सवायजपुर/हरदोई। सवायजपुर तहसील में नवांगतुक एसडीएम मयंक कुंडू चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे। उन्होंने पहले तहसील के सभी दफ्तरों का निरीक्षण किया चकबंदी सीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार द्विवेदी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा हैं। एसडीएम के तहसील में निरीक्षण से दफ्तरों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम ने कहा सभी कर्मचारी सुबह 10 बजे 12 बजे तक अपने अपने दफ्तर में मौजूद रहेंगे। वहीं उन्होंने दफ्तर में पान मसाला समेत किसी भी धूम्रपान न करने की हिदायत दी। बाद में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर बार बेंच को मिलकर चलाने की विस्तृत चर्चा की जिसमें दि ग्रेट लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बिहारी मिश्रा, व महामंत्री संजय पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता उदयराज सिंह मौजूद रहे।
एसडीएम मयंक कुंडू ने 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक अधिवक्ताओं से मिलने का समय व 2 बजे से 4 बजे तक कोर्ट का समय निर्धारित किया है। उन्होंने गुरुवार को 10 बजे से 12 बजे तक जनता की तमाम समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिए आदेशित किया।
Also Read- 4 अगस्त से विकास खण्डो में लगेंगे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के कैम्प।
What's Your Reaction?