Shamli News: समस्याओं के निस्तारण में निष्पक्ष व पारदर्शी रवैया अपनाए: डीएम
गुरुवार को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे जिलाधिकारी शामली अरविंद कैराना तहसील के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर तहसील प्रांगण में उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया। इसके बाद, वह....
सार-
- जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने किया तहसील परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का गहन निरीक्षण
- मातहतों को फरियादियों के साथ में मधुर व्यवहार करने के दिए निर्देश
By INA News Shamli.
कैराना: डीएम शामली अरविंद चौहान तहसील के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का गहन निरीक्षण करके मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने अधीनस्थों को शिकायतों के निस्तारण में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रवैया अपनाए जाने को कहा। उन्होंने फरियादियों के साथ में विनम्र व्यवहार एवं मृदुभाषा का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।
गुरुवार को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे जिलाधिकारी शामली अरविंद कैराना तहसील के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर तहसील प्रांगण में उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया। इसके बाद, वह तहसीलदार न्यायालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने विचाराधीन भूमि सम्बन्धी वादों की संख्या एवं निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति के बारे में भी पूछा।
इसके अलावा, डीएम ने तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्रार-कानूनगों दफ्तर, एसडीएम न्यायालय, खतौनी कक्ष, रिकॉर्ड रूम, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुरानी तहसील में स्थित भवनों का भी जायजा लिया। उन्होंने जर्जर हो चुके भवनों के पुनर्निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसील परिसर में स्थित कैंटीन का भी निरीक्षण किया।
जहां पर उन्होंने कैंटीन संचालक महिला को साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। डीएम के निरीक्षण के दौरान मातहतों में हड़कंप मचा नजर आया। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?









