Shamli News: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, एक की मौत, चार घायल
हादसे में कार सवार युवक अनस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस व हादसे के शिकार युवकों के परिजन मौके पर पहुंच...
By INA News Shamli.
कैराना: कैराना से शामली जा रही तेज रफ्तार बलेनो कार का टायर फट गया। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है। कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी अनस(20) अपने सगे भाई अरशद व ताऊ के लड़के मुनफेद तथा रिश्तेदार अबरार व अनस के साथ में सोमवार देर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे बलेनो कार में सवार होकर कैराना से शामली के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर ग्राम मन्नामाजरा के निकट स्थित अंडरपास के समीप पहुंचे, तभी उनकी कार का टायर फट गया। स्पीड ज्यादा होने के चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकराकर खाई में पलट गई।
Also Read: Shamli News: सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह:कार्यशाला आयोजित कर किया जागरूक
हादसे में कार सवार युवक अनस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस व हादसे के शिकार युवकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन घायलों को लेकर शामली पहुंचे तथा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अनस कार में पीछे खिड़की के पास बैठा था। टायर फटने के बाद कार का पिछला हिस्सा पोल से टकरा गया, जिससे अनस की मौत होना बताया जा रहा है। मामले के सम्बंध में पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है।
What's Your Reaction?