Shamli News: नगर पंचायत अध्यक्ष व EO अध्यक्षता मे बोर्ड बैठक आयोजित

नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने वार्ड सभासदों को निर्देशित किया कि वार्डों में नई सड़कों के निर्माण के लिए उखाड़ी जा रही पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स को वहां से कहीं भी कोई व्यक्ति न ले...

Jan 21, 2025 - 22:17
 0  51
Shamli News: नगर पंचायत अध्यक्ष व EO अध्यक्षता मे बोर्ड बैठक आयोजित

By INA News Shamli.

कैराना/जलालाबाद: निकाय सभागार में बोर्ड बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक की अध्यक्षता, EO जितेंद्र राणा के संचालन में हुई। बोर्ड बैठक की कार्रवाई को लिपिक मुकेश सैनी द्वारा उपस्थित सभासदों को पढ़ कर सुनाया गया। EO जितेंद्र राणा ने बोर्ड में उपस्थित सभासदों को जानकारी दी कि नगर पंचायत के राज्य वित्त, 15वें वित,आदर्श नगर योजना में विकास कार्य संचालित हो रहे हैं। आदर्श नगर योजना में दो करोड़ की धनराशि से भिन्न-भिन्न सड़कों, मुख्य मार्ग और पर एलइडी लाइट, अन्य विकास कार्य संपन्न करने की तैयारी की जा चुकी हैं।

Also Read: Shamli News: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, एक की मौत, चार घायल

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया  पूर्ण हो चुकी हैं। राज्य वित्त की धनराशि से कस्बे के भिन्न-भिन्न वार्डों में सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग टाइल्स युक्त सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है। 15 वित्त की धनराशि से भी विकास कार्य कराए जा चुके हैं। कस्बे के सभी वार्डों में भेदभाव रहित निष्पक्ष पूर्वक विकास कार्य किए जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों के सौंदर्यकरण की प्रक्रिया संचालित हो रही है।वंदन योजना में प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें हाल का निर्माण चल रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने वार्ड सभासदों को निर्देशित किया कि वार्डों में नई सड़कों के निर्माण के लिए उखाड़ी जा रही पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स को वहां से कहीं भी कोई व्यक्ति न ले जाए। इसके लिए ध्यान देने की आवश्यकता है। निकाय की पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स को पुराने बस स्टैण्ड निकट मैदान में एकत्र किया जा रहा है। यहां पर इन पुरानी इंटरलाकिंग टाइल्स की नीलामी की जाएगी। नीलामी से जो धन प्राप्त होगा। उसे निकाय के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। नगरोदय योजना में शापिंग कंपलेक्स का निर्माण से आर्थिक विकास होगा। बोर्ड बैठक में पन्द्रह सभासद उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow