Special: सीएम योगी के विजन को श्रावस्ती ने किया साकार, आरटीई का लाभ देने में अव्वल ।

Lucknow News: सीएम योगी ने हाल ही में मुरादाबाद की बच्ची का प्राइवेट स्कूल में कराया था निशुल्क दाखिला, योगी सरकार ने उठाया पढ़ाई का खर्च ....

Jul 5, 2025 - 17:11
 0  20
Special: सीएम योगी के विजन को श्रावस्ती ने किया साकार, आरटीई का लाभ देने में अव्वल ।
  • श्रावस्ती ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में लक्ष्य के सापेक्ष 98.92 प्रतिशत बच्चों का आरटीई के तहत निजी स्कूल में कराया दाखिला
  • आरटीई के तहत निजी स्कूल में दाखिला कराने में श्रावस्ती ने पहला, गोंडा ने दूसरा और बस्ती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

Lucknow News: योगी सरकार प्रदेश के भविष्य यानी बच्चों को समान शिक्षा का अधिकार देने एवं तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। पिछली सरकारों में बदहाली का शिकार रहे सरकारी स्कूल आज प्राइवेट स्कूलों को भी फेल कर रहे हैं। इसके साथ ही योगी सरकार ने गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही जनता दर्शन में मुरादाबाद की एक बच्ची का निजी स्कूल में निशुल्क दाखिला कराया और पढ़ाई का खर्च भी उठाया , जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। इतना ही नहीं प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर गरीब बच्चों का आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है। इस कड़ी में पूरे प्रदेश में श्रावस्ती ने आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का दाखिला कराने में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि गोंडा दूसरे और बस्ती तीसरे स्थान पर है। 

  • श्रावस्ती ने 465 लक्ष्य के सापेक्ष कराया 460 बच्चों का दाखिला

श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रावस्ती में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं। ऐसे में बच्चों को आरटीई (Right to Education)के तहत स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बच्चों को समान शिक्षा का अधिकार देने के उद्​देश्य से व्यापक अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में श्रावस्ती को 465 बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष 460 बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला कराया गया है, जिसका रेश्यो 98.92 प्रतिशत है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में आरटीई के तहत लक्ष्य के सापेक्ष सबसे अधिक निजी स्कूलों में दाखिला कराने में श्रावस्ती ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। 

  • गोंडा आवेदन के सापेक्ष 95 प्रतिशत बच्चों का दाखिला करा दूसरे स्थान पर  

गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में गोंडा को 2079 बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष 1975 बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला कराया गया है, जिसका रेश्यो 95 प्रतिशत है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में आरटीई के तहत लक्ष्य के सापेक्ष निजी स्कूलों में दाखिला कराने में गोंडा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह बस्ती ने 591 लक्ष्य के सापेक्ष 553 बच्चों का दाखिला कराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसका रेश्यो 93.57 प्रतिशत है। वहीं फिरोजाबाद ने 4,358 लक्ष्य के सापेक्ष 4,060 बच्चों का दाखिला कराकर चौथा स्थान प्राप्त किया है, जिसका रेश्यो 93.16 प्रतिशत है। वहीं बलरामपुर पांचवें स्थान पर है, जहां 771 लक्ष्य के सापेक्ष 712 बच्चों का दाखिला कराया गया। इसका रेश्यो 92.35 प्रतिशत है। 

  • ऐसे होता है बच्चों का चयन

आरटीई के तहत पात्रता श्रेणी में आने वाले अभिभावकों से उनके बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। फिर आवेदन पत्रों की जांच के बाद लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाता है। यह प्रक्रिया चार चरणों में होती है। इसके बाद चयनित बच्चे का दाखिला कराया जाता है। 

  • यह है आरटीई अधिनियम 

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें दुर्बल आय वर्ग व अलाभित समूह के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। प्रति वर्ष सरकार लॉटरी के माध्यम से बच्चों का प्रवेश इन विद्यालयों में कराती है। आरटीई के तहत बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार वहन करती है। बच्चों की फीस के भुगतान के अलावा सरकार किताब-कॉपी के लिए भी अभिभावकों को पांच हजार रुपये की धनराशि देती है।

Also Read- नई पहल: योगी सरकार किसानों को बना रही ब्रांड एंबेसडर, 200 प्राकृतिक-कृषि किसानों का किया गया चयन।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।