Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक ब्लॉक बिसवां की विभिन्न इंडीकेटर्स पर प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शतप्रतिशत स्वयं सहायता समूहों के रिवाल्विंग फंड वितरित कराया जाये। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की स्थिति में सुधार हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को

Dec 2, 2025 - 21:41
 0  20
Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक ब्लॉक बिसवां की विभिन्न इंडीकेटर्स पर प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक ब्लॉक बिसवां की विभिन्न इंडीकेटर्स पर प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

सीतापुर जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर की अध्यक्षता में देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-बिसवां की विभिन्न इंडीकेटर्स पर प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चिन्हित सभी इंडीकेटर्स में शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने हेल्थ एण्ड न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर एण्ड वाटर रिसोर्स, सोशल डेवलेपमेंट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि बिन्दुओं विभागावार चर्चा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का डाटा पूरी शुद्धता के साथ वेबसाईट पर अपलोड किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शतप्रतिशत स्वयं सहायता समूहों के रिवाल्विंग फंड वितरित कराया जाये। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की स्थिति में सुधार हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पी0एम0 किसान के सभी लाभार्थियों का भूमि रिकार्ड समय से सीड कराया जाये। शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के भी प्रदेश औसत से कम प्रगति वाले सभी इंडीकेटर्स पर सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। बिसवां विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के एन0क्यू0ए0एस0 प्रमाणीकरण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड की रैकिंग में सुधार हेतु भी प्रभावी कार्यवाही की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, डी0सी0 मनरेगा चन्दन देव पाण्डे, उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बिसवां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Gonda : तरबगंज अंधे कत्ल का खुलासा: मां-बेटे ने मिलकर बेटी की हत्या की, दोनों गिरफ्तार, कार की डिग्गी में शव रखकर बंद कर घुमाया, फिर गाड़ी चढ़ाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow