Sambhal : सम्भल में मीट फैक्ट्री मैनेजर के घर आईटी की दोबारा रेड, सात घंटे चली तलाशी
सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालन से जुड़ी फाइलों, बैंक लेन-देन और आय-व्यय के रिकॉर्ड का बारीकी से परीक्षण किया। देर शाम लगभग छह बजे यह तलाशी अभियान
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में एक बार फिर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रायसत्ती थाना क्षेत्र के चमन सराय में स्थित इंडियन फ्रोजन फूड मीट फैक्ट्री के मैनेजर के घर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आईटी टीम ने दबिश दी। कार्रवाई का नेतृत्व आईटी के उपनिदेशक कर रहे थे, जबकि उनके साथ चार अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने करीब सात घंटे तक घर में मौजूद कंप्यूटर, लैपटॉप और विभिन्न वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालन से जुड़ी फाइलों, बैंक लेन-देन और आय-व्यय के रिकॉर्ड का बारीकी से परीक्षण किया। देर शाम लगभग छह बजे यह तलाशी अभियान समाप्त हुआ। बताया जा रहा है कि यह जांच पिछले महीने हुई बड़ी छापेमारी से जुड़ी कड़ियों को खंगालने के लिए की गई है। पिछले महीने आयकर विभाग ने इंडियन फ्रोजन फूड मीट फैक्ट्री, उसके मालिक, मैनेजर और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर लगातार पांच दिनों तक कार्रवाई चलाई थी।
हालांकि, उस दौरान पकड़ी गई कथित टैक्स चोरी का कोई आधिकारिक आंकड़ा अभी तक विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसी बीच, जांच पूरी होने से पहले ही मैनेजर के घर दोबारा आईटी की दस्तक ने क्षेत्र में हलचल बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
What's Your Reaction?









