Sitapur : लहरपुर सीतापुर में ग्रीन चौपाल आयोजित, किसानों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक
ग्राम भेलावां में आयोजित ग्रीन चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश भार्गव ने ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने और ल
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS Sitapur
सीतापुर: पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लहरपुर वन रेंज के अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में ग्राम सभा सुल्तानापुर, रतौली और भेलावां में ग्रीन चौपालों का आयोजन किया गया। ये ग्रीन चौपालें हर तीसरे शुक्रवार को पर्यावरण, वन संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से लगाई जाती हैं। इनका मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना और हरित विकास को बढ़ावा देना है।
ग्राम भेलावां में आयोजित ग्रीन चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश भार्गव ने ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने और लगाए गए पौधों की देखभाल करने की अपील की। ग्राम सभा सुल्तानापुर में ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह ने किसानों से हरित विकास को आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपने की मांग की।
ग्राम रतौली में ग्राम प्रधान ममता देवी ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार, वन दरोगा रविकांत वर्मा, अरविंद कुमार, राजकुमार वर्मा, वनरक्षक इंद्र बली सहित यूसुफ, मोहम्मद, ओम प्रकाश, रमेश, शिवकुमार, राजू, कल्लू, रामसनेही, राम लखन जैसे कई किसान मौजूद रहे।
Also Click : Prayagraj : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उठी आस्था की लहर, 1 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पुण्य की डुबकी
What's Your Reaction?