Sitapur : नायब तहसीलदार महेंद्र तिवारी ने केंद्र को खुलवाकर कर किसानों को वितरण कराई खाद, यूरिया खाद पाने के लिए दर-दर भटक रहे किसान

सिख संगठन के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह ने बताया खाद की कालाबाजारी की जा रही है किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है, यूरिया खाद को प्लाईवुड फैक्ट्रियों में

Jul 20, 2025 - 22:04
 0  39
Sitapur : नायब तहसीलदार महेंद्र तिवारी ने केंद्र को खुलवाकर कर किसानों को वितरण कराई खाद, यूरिया खाद पाने के लिए दर-दर भटक रहे किसान
नायब तहसीलदार महेंद्र तिवारी ने केंद्र को खुलवाकर कर किसानों को वितरण कराई खाद

भड़के केंद्र इंचार्ज से सिख संगठन जिलाध्यक्ष के बीच हुई नोक झोक 

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर।।

सीतापुर : रामकोट कस्बे में पेट्रोल टंकी के निकट प्रधान मंत्री किसान समृध्दि केन्द्र पर सैकड़ो की संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। केंद्र बंद मिला ,बंद होने से किसान मायूस हो गए,सिख संगठन के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह को सूचना दी,जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र बंद होने की, सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जिलाध्यक्ष ने बताया रामकोट केंद्र पर 19 जुलाई को 565 बोरी यूरिया खाद आई थी,क्षेत्रीय किसान समृद्धि केंद्र पर यूरिया खाद लेने के लिए गए तो समृद्धि केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने किसानों से बताया यूरिया खाद 20 जुलाई को बाटेंगे। लेकिन जब किसान 20 जुलाई सुबह प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र रामकोट पहुंचे तो वहां केंद्र बंद मिला,और सुबह 7 बजे से 1:00 तक सैकड़ो किसान केंद्र खुलने का इंतजार करते रहे । केंद्र पर सूचना लिखा हुआ पर्चा चिपका है उस पर लिखा है,19/ 7/2025 pos मशीन नहीं चलने के कारण खाद वितरण बंद है, मशीन चलने पर खाद का वितरण किया जाएगा।

सूचना पाकर जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों से अवगत कराया उनके काफी प्रयास के बाद अधिकारी हरकत में आए और आनन फानन में केंद्र को खुलवा कर खाद का वितरण शुरू करा दिया, आखिर भोले भाले अन्नदाता के साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हैं,केंद्र पर मौजूद किसान कमलेश कुमार, ज्ञान पाल,राम करन,अरुण सिंह, रणजीत सिंह ने बताया यूरिया खाद लेने के लिए सुबह 7 बजे से खड़े हुए हैं ,12 बजे गया है केंद्र पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है,और केंद्र बंद है और समृद्धि केंद्र पर कही पर केंद्र पर कर्मचारी अधिकारी का मोबाइल नंबर लिखा नहीं है, जिससे संपर्क किया जा सके। किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन केंद्र संचालक भी नहीं हैं केंद्र भी बंद हैं, किसान परेशान हो रहे है, किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया, इस संबंध में उप जिलाधिकारी अभिनव यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी केंद्र को खुलवाकर खाद कर खाद वितरण कराऊंगा।

सिख संगठन के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह ने बताया खाद की कालाबाजारी की जा रही है किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है, यूरिया खाद को प्लाईवुड फैक्ट्रियों में सप्लाई की जा रही है,और उप जिलाधिकारी अभिनव यादव व जिला कृषि अधिकारी से वार्ता के बाद नायब तहसीलदार सदर महेंद्र तिवारी व क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश रस्तोगी ने मौके पर पहुंचे,केंद्र के कर्मचारियों से वार्ता कर दोपहर एक बजे केंद्र को खुलवाकर किसानों को खाद वितरण कराई । उसके बाद प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के मालिक दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे, मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा तो मीडिया के ऊपर भड़क उठे और कहा तुमसे क्या मतलब है। इस तरह के व्यवहार जब मीडिया कर्मियों से किया जा रहा हैं, तो किसानों से कैसा बर्ताव किया जा रहा होगा। उसके कुछ समय बाद केंद्र के इंचार्ज बालमुकुंद ने खाद वितरण को लेकर जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह से कहा किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराऊंगा,दोनों लोगों के बीच काफी नोक झोक भी हुई।

वही अन्नदाता सुबह से ही भूखे ,प्यासे खाद लेने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं,एक तरफ सरकार किसानों के प्रति काफी गंभीर है कदम कदम पर किसानों की मदद करने की बात कर रही है। वही जिम्मेदार अपनी आदतो से बाज नहीं आ रहे हैं, और सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं । इन किसानों की तरफ कोई सांसद ,विधायक ,जन प्रतिनिधि मदद करने के लिए नहीं पहुंच रहा है। कमलेश कुमार, ज्ञानपाल, रामकरन, अरुण सिंह ,मचलू,अरुण सिंह, रणजीत सिंह, राधेश्याम जग रोशन, कुलदीप ,सूरज, बबलू ,सुरेंद्र नेवादा मंसूरपुर, गुड्डू, शुभम गणेश खेड़ा ,रोहित सिंह ,विमल सिंह यादव, रामपाल ,शिवपुरी , नीरज कुमार , रामविलास ,दिनेश कुमार सहित सैकड़ो किसान खाद पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं।

Also Click : Sitapur : ईदगाह में पौधारोपण का हुआ आयोजन, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी ने किया पौधारोपण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow