Sitapur : सीतापुर में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने शुरू की कन्यादान योजना
मुख्य अतिथि आईपीएस विनायक भोसले ने कहा कि इस तरह की योजना चलाने वाला राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना पहला संगठन है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी टीम को
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर शहर में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कन्यादान योजना शुरू की। जिला पंचायत नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर सीतापुर आईपीएस विनायक भोसले उपस्थित रहे।
योजना के बारे में जानकारी देते हुए विकास हिंदू ने बताया कि संगठन ने एक सेल्फ केयर टीम बनाई है। इसमें कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक से पांच लाख रुपये तक गरीब परिवारों की बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। जो परिवार अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे, उन्हें सहायता मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों की जानकारी सिविल लाइन कार्यालय से ली जा सकती है।
मुख्य अतिथि आईपीएस विनायक भोसले ने कहा कि इस तरह की योजना चलाने वाला राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना पहला संगठन है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई दी। भोसले ने कहा कि समाज के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले विकास जैसे लोग कम हैं।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए परिवार का कम से कम एक सदस्य संगठन का सदस्य होना जरूरी है। शादी की तारीख से तीन सप्ताह पहले कार्ड लेकर कार्यालय आना होगा। उसके बाद कार्यकर्ता जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। शादी से तीन दिन पहले अनुदान राशि लाभार्थी के घर पहुंचा दी जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नमिंदर अवस्थी ने योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवारों को शादी के लिए जमीन बेचने या कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अमित बाजपेयी मीतू, राकेश त्रिपाठी, अनुभव पांडे, राहुल मिश्रा, जया सिंह, पारस धवन, ललित श्रीवास्तव, समीक्षा तिवारी, विश्ववीर गुप्ता, संदीप अवस्थी, विवेक अवस्थी, विनीत त्रिवेदी, विकास शुक्ला, देश दीपक त्रिपाठी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Click : Sambhal : थाना रायसत्ती क्षेत्र में चला अवैध वाशिंग प्लांट, सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में हुआ खुलासा
What's Your Reaction?