Sitapur : सीतापुर पुलिस ने मोबाइल टावर बैटरी चोरी गैंग का किया भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार
इनके पास से 90 हजार रुपये नकद, 18 बैटरी सेल जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये, 48 किलोग्राम बैटरियों का रांगा-चूरा, तीन तमंचे (दो 315 बोर और एक
सीतापुर पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना कमलापुर, रामकोट और एसओजी की संयुक्त टीम ने हाईवे पर गोन नदी के पास से छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं - नरेंद्र उर्फ नंदा पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम दीक्षित पुरवा मंगुपुर थाना कमलापुर, हिमांशु मिश्रा उर्फ कान्हा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी पतारा कलां थाना कमलापुर, अभिषेक तिवारी उर्फ राका पुत्र कृपाशंकर तिवारी निवासी पावर हाउस गली कस्बा कमलापुर, श्याम नारायण मिश्रा पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी पावर हाउस गली कस्बा कमलापुर, चांद मियां पुत्र साबित अली निवासी ग्राम बाड़ी थाना सिधौली तथा हिमांशु शुक्ला पुत्र रोहित कुमार निवासी पंचकोहरा थाना कमलापुर।
इनके पास से 90 हजार रुपये नकद, 18 बैटरी सेल जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये, 48 किलोग्राम बैटरियों का रांगा-चूरा, तीन तमंचे (दो 315 बोर और एक 12 बोर), चार जिंदा कारतूस (तीन 315 बोर और एक 12 बोर), चोरी में इस्तेमाल वाहन डाला/छोटा हाथी नंबर UP32TN4034 तथा पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने कमलापुर, रामकोट, लहरपुर, इमलियासुल्तानपुर और मानपुर थाना क्षेत्रों में वर्ष 2025 के दौरान कई मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। इन घटनाओं से जुड़े कुल नौ मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा
What's Your Reaction?









