Sitapur : सीतापुर की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी योजनाओं से जुड़े मामलों का तेजी से निस्तारण हो, ताकि पात्र लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने आ
सीतापुर जिले में जनता की शिकायतों और समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए सभी सात तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सिधौली में विधायक मनीष रावत, जिलाधिकारी राजागणपति आर तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यान से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तथा प्रभावी समाधान के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी योजनाओं से जुड़े मामलों का तेजी से निस्तारण हो, ताकि पात्र लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान करने तथा शिकायतकर्ता की समस्या पर मौके पर जाकर गुणवत्ता से निपटान करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। तहसील सिधौली में कुल 263 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य तहसीलों में भी इसी तरह कार्य हुआ। तहसील बिसवां में 28 प्रार्थना पत्रों में से 6, मिश्रिख में 39 में से 4, सदर में 30 में से 6, महमूदाबाद में 35 में से 4, महोली में 14 में से 1 तथा लहरपुर में 38 में से 3 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा
What's Your Reaction?









