Sitapur : सीतापुर में दिसंबर में चलेगा टीका उत्सव, छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें। अपने बच्चों को टीकाकरण कराकर गंभीर बीमारियों से बचा
सीतापुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग एक से 31 दिसंबर तक टीका उत्सव आयोजित करेगा। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों को ढूंढना और उन्हें जरूरी टीके लगवाना है। उत्सव के दौरान लोगों में जागरूकता फैलाने और माता-पिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई गतिविधियां होंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें। अपने बच्चों को टीकाकरण कराकर गंभीर बीमारियों से बचाएं। आसपास के उन बच्चों को पहचानें जो किसी वजह से टीके से छूट गए हैं और उनके माता-पिता को प्रेरित करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर इमरान अली ने बताया कि उत्सव में हेपेटाइटिस-बी, पेंटा-1, पेंटा-2, पेंटा-3, एमआर-1, एमआर-2, जेई, डीपीटी बूस्टर जैसे टीके लगाए जाएंगे। जिन बच्चों को टीके लगे हैं लेकिन पोर्टल पर रिकॉर्ड नहीं है, उनकी जानकारी आशा कार्यकर्ता इकट्ठा करेंगी और यू-विन पोर्टल पर अपडेट करेंगी।
अभियान में सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने इलाकों में छूटे बच्चों की सूची बनाएंगी। टीकाकरण सत्र से एक दिन पहले बुलावा पर्ची भेजकर बच्चों को सत्र स्थल पर बुलाया जाएगा। साथ ही महिला आरोग्य समिति की बैठकें होंगी। इनमें माताओं और अभिभावकों को पूर्ण टीकाकरण के फायदे बताए जाएंगे और उन्हें बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि जिले का टीकाकरण प्रतिशत बढ़े और कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। यह अभियान उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही चलेगा।
What's Your Reaction?









