Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की हुई मौत, पीएम ने जताया दुख।
तिरुपति मंदिर में उस समय भगदड़ मच गई जब टिकट को लेने के लिए भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई और देखते-देखते कुछ देर बाद अचानक से भगदड़ मच गई। बताया गया कि ....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में अचानक से भगदड़ मच जाने के बाद 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग इस भगदड़ में घायल भी हुए हैं। जिनका अस्पताल में लगातार इलाज किया जा रहा।
- टिकट लेने के लिए अचानक से उमड़ पड़ी भीड़
तिरुपति मंदिर में उस समय भगदड़ मच गई जब टिकट को लेने के लिए भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई और देखते-देखते कुछ देर बाद अचानक से भगदड़ मच गई। बताया गया कि टोकन लेने के लिए 4000 की करीब लोग पहुंचे हुए थे। भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं। इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read- Crime News: महिला के शख्स ने रेलवे स्टेशन पर काटे बाल, तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार।
- पीएम मोदी सीएम, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में कदम उठाने की बात कही है। दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि वे बृहस्पतिवार को तिरुपति पहुंचेंगे और पीड़ितों से मिलकर उनकी सहायता करेंगे। यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई, और वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। वही मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अस्पताल में भर्ती घायलों के लिए डॉक्टरो को आदेश दिए हैं कि सभी घायलों का अच्छे से इलाज किया जाए।
What's Your Reaction?






