Bihar News: नीतीश कुमार को लेकर बोले तेजस्वी यादव, सरकार चलाने में सक्षम नहीं, अब वह थक चुके हैं।
बिहार में राजद के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर बड़ा हमला बोला...
बिहार में राजद के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि नीतीश जी सरकार चलाने में सक्षम नहीं है, अब वह थक चुके हैं।
- राजनीति करते थक गए नीतीश कुमार
बिहार में इसी साल की आखिरी में विधानसभा के चुनाव होना है और उससे पहले तेजस्वी यादव मजबूती के साथ तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके निशाने पर हमेशा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहते है। एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया और कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल का मौका दिया, लेकिन अब लोग उनसे थक चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता 'एनडीए मुक्त' सरकार बनाएगी। तेजस्वी ने नीतीश कुमार का सम्मान करते हुए कहा कि वे हमारे बड़े हैं, लेकिन अब वे बिहार को चलाने में सक्षम नहीं हैं और थक चुके हैं। उनके पास ना तो विजन है और ना ही रोड मैप है। वे बस प्रदेश में पुरानी योजनाएं चला रहे हैं।
Also Read- Political News: असम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की तैयारी शुरू, राहुल गांधी बोले जनता ने बना लिया मन।
- चुनावी मैदान में उतरे नीतीश के बेटे किसने रोका
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा की नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाना चाहते हैं उनको लाने के लिए किसने रोका है। जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में मौजूद ‘‘संघी तत्व’’ उनके बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को रोकने के लिए साजिश रच रहे हैं। मैंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगर नीतीश कुमार के बेटे निशांत अगर मैदान में उतरते हैं तो उनकी पार्टी विलुप्त होने से बच सकेगी। लेकिन बीजेपी और उसके समर्थक इसको पसंद नहीं करेंगे। वह चाहेंगे कि नीतीश कुमार की पार्टी विलुप्त हो जाए।
तेजस्वी यादव ने हाल ही में भागलपुर दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्नेह बरसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को 'लाडला' कहा, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब नीतीश पर भोजन की प्लेटें छीन लेने का आरोप लगा था। तेजस्वी ने नीतीश द्वारा एक रात्रिभोज को रद्द करने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा बिहार में सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी, लेकिन वह मोदी और योगी जैसे नेताओं को भेजकर अपनी कोशिश जारी रख सकती है।
What's Your Reaction?