Sambhal: छुट्टा सांड़ का आतंक- संभल में बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, वायरल वीडियो ने खोली प्रशासन की पोल।
Sambhal khabar: छुट्टा गोवंश की समस्या पर कोई अधिकारी कैमरे पर न बोले मगर आफ कैमरा समस्या के समाधान का दाबा करते हैं मगर असलियत ....
Sambhal khabar: छुट्टा गोवंश की समस्या पर कोई अधिकारी कैमरे पर न बोले मगर आफ कैमरा समस्या के समाधान का दाबा करते हैं मगर असलियत इसके ठीक उल्टी है संभल में एक छुट्टा सांड़ ने घर से टहलने को निकली बुजुर्ग महिला पर हमला किया एक दो नहीं तीन बार सांड़ ने बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किया हमले में महिला गंभीर घायल हुई है स्थानीय लोग न बचाते तो सांड महिला को जान से मार देता पूरी घटना cctv में कैद हुई जो वायरल हो रही है।
सांड़ के हमले का वीडिओ कस्बा चंदौसी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला घर से टहलने को निकली थी.पीछे से आए सांड़ ने महिला पर हमला किया फिर उसे उठा कर पटका यही नह़ी महिला के सड़क पर गिरने के बाद सांड़ ने अपनी नाक से महिला पर फिर जानलेवा हमला किया। स्थानीय लोगों ने महिला को सांड़ से जैसे तैसे बचाया है। सांड़ के हमले में महिला का एक हाथ टूटा है वह बुरी तरह घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
वहीं पूरी घटना के वायरल वीडिओ के सामने आने के सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है। बाबजूद जिले का कोई अधिकारी गौवंश पर अपना पक्ष सामने रखने को आगे नहीं आया है वायरल वीडिओ छुट्टा गौवंश के पूरे संरक्षण का दाबा करने वाले जिला प्रशासन के दाबों पर सीधे चुनौती बना है।
Also Read- Sambhal: चंदौसी मंडी समिति में अवैध फड़ को लेकर पल्लेदारों के बीच खूनी संघर्ष, चार घायल।
What's Your Reaction?









