Sambhal: देश हलाल पर चलेगा, हराम पर नहीं, दलित मुसलमानों को आरक्षण चाहिए”; अखिलेश-BJP में गुप्त साँठ-गाँठ का आरोप- AIMIM
एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश मोहम्मद असलम ने मंगलवार को मौलाना महमूद मदनी के हलाल संबंधी
उवैस दानिश, सम्भल
- देश की तरक्की हलाल पर चलेगी, हराम पर नहीं, दलित मुसलमान बड़े पदों तक नहीं पहुंच पाते, आरक्षण जरूरी, अखिलेश यादव व बीजेपी से अंदरखाने मिले: AIMIM
सम्भल: एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश मोहम्मद असलम ने मंगलवार को मौलाना महमूद मदनी के हलाल संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हलाल केवल जिबाह (कुर्बानी) का मसला नहीं, बल्कि जायज और नाजायज का व्यापक सिद्धांत है। असलम ने कहा कि कुछ लोग हलाल शब्द को मुसलमानों से जोड़कर उसे बदनाम करने की घिनौनी हरकत कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम पत्नी के साथ रहते हैं तो हलाल है, पर किसी गैर-औरत से संबंध हराम है। मेहनत की कमाई हलाल है, जबकि चोरी, लूट और बेईमानी हराम है। उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की करेगा जब लोग हलाल यानी सही और ईमानदार तरीके को अपनाएंगे, वरना समाज में फसाद और खुराफात बढ़ती जाएगी।
एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण खत्म करने की मांग पर असलम ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि दलित मुसलमान आज भी बड़े पदों तक नहीं पहुंच पाते, ऐसे में आरक्षण ही दबे-कुचले वर्गों का हक दिलाता है। संविधान को बदलने की कोशिशें हो रही हैं। नौकरियों और प्रतिनिधित्व में जो थोड़ी-बहुत हिस्सेदारी मिलती है, वह भी कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश और बीजेपी अंदरखाने मिले हुए लगते हैं। असलम ने कहा कि मुसलमानों से जुड़े मुद्दों हिजाब, लव जिहाद, थूक जिहाद पर अखिलेश कभी मजबूती से नहीं बोले। आजम खान की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने अखिलेश की खामोशी पर सवाल उठाए। आजम खान को मुर्गी-बकरी चोरी जैसे झूठे मामलों में फंसाया गया, लेकिन अखिलेश यादव ने एक धरना भी नहीं दिया। अंत में असलम ने दावा किया कि एआईएमआईएम उन सभी ताकतों को कटघरे में खड़ा करेगी, जो मुसलमानों को निशाना बनाकर राजनीति कर रही हैं।
Also Read- Sambhal : सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही गन्ने के ट्रैक्टर ट्रालियां
What's Your Reaction?