चोरों ने लॉकर के ताले खोलकर 5 लाख की नगदी 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार।
Bajpur/Udhamsingh Nagar: ग्राम चकरपुर में देर रात्रि में नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर लाकर के ताले खोलकर ताले 5 लाख की नकदी सोने चांदी...
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
Bajpur/Udhamsingh Nagar: ग्राम चकरपुर में देर रात्रि में नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर लाकर के ताले खोलकर ताले 5 लाख की नकदी सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज करने जा रही है।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की। ग्राम चकरपुर निवासी रामओतार दिवाकर ने बताया।
मेरे घर से कमरे का ताला खोल कर, अल्लारी का ताला खोल कर लॉकर से 4 तोला सोना जिसकी कीमत 4 लाख रुपये 60 तोले चांदी जिसकी कीमत 70 हजार रुपए 5 लाख की नगदी लगभग 10 लख रुपए की चोरी कर कर फरार हो गए। आकाश की शादी के लिए आभूषण और नगदी रखी थी। पीड़ित पुलिस को बताया मेरा पुत्र आकाश चारपाई पर सो रहा था जब उसकी आंख खुली तो एक व्यक्ति हथियार लिए हुए दरवाजे पर खड़ा था दूसरा व्यक्ति आवास सुनकर कमरे में से निकाल कर भाग जिसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पकड़ नहीं पाया।
पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की मांग की। वही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा पुलिस टीम लगाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?