Bazpur: शस्त्र रखने वाले हो जाओ सावधान 9 जुलाई तक शस्त्र जमा नहीं कराया तो हो सकती है कार्यवाही। 

Udham Singh Nagar News: अपनी सुरक्षा और शौक के लिए शस्त्र रखने के शौकीन लोग सावधान हो जाए, क्योंकि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ...

Jul 7, 2025 - 19:06
 0  196
Bazpur: शस्त्र रखने वाले हो जाओ सावधान 9 जुलाई तक शस्त्र जमा नहीं कराया तो हो सकती है कार्यवाही। 
शस्त्र रखने वाले हो जाओ सावधान 9 जुलाई तक शस्त्र जमा नहीं कराया तो हो सकती है कार्यवाही। 

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/उधमसिंह नगर: अपनी सुरक्षा और शौक के लिए शस्त्र रखने के शौकीन लोग सावधान हो जाए, क्योंकि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से शस्त्र जमा कराने की अपील की जा रही है और अगर आपने इसे अनसुना किया तो आपका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरू हो सकती हैं। 

आपको बता दे कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बाजपुर पुलिस द्वारा लगातार मुनादी करवाकर लोगों से अपने शस्त्र जमा कराने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों द्वारा पुलिस की बात को अनसुना किया जा रहा है। जिसको लेकर अब पुलिस ने शस्त्र जमा न कराने वाले लोगों पर कमर कसने की योजना बना ली है।

इसी के चलते पुलिस ने शस्त्र रखने वाले लोगों से 2 दिनों के भीतर अपने शस्त्र जमा करवाने की अपील की है ओर शस्त्र जमा नहीं करने वाले लोगों को 10 जुलाई से नोटिस जारी किए जाने का भी ऐलान किया है। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि लगातार लोगों से शस्त्र जमा कराने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई तक शस्त्र जमा नहीं करने वालों को पहले नोटिस जारी किए जाएंगे और उसके बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने लोगों से अपने शस्त्र दो दिनों के भीतर जमा करवाने की अपील की है।

Also Read- UP: छात्रवृत्ति प्रणाली में सुधार- 2 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के खाते में पहुंचेगी छात्रवृत्ति।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।