Hardoi News: सनमानी समाज के परिचय सम्मेलन में उमड़ी भीड़, समिति के पदाधिकारियों के जोश के आगे तापमान पड़ा ठंडा।
सनमानी वैश्य समाज सेवा समिति के द्वारा आयोजित 7 जून को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह हेतु आज से दो दिवसीय परिचय कार्यक्रम की शुरुआत...
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
सनमानी वैश्य समाज सेवा समिति के द्वारा आयोजित 7 जून को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह हेतु आज से दो दिवसीय परिचय कार्यक्रम की शुरुआत भव्य एवं विशाल पंडाल में भावपूर्ण ढंग से हुई परिचय सम्मेलन की शुरुआत अध्यक्ष दृय प्रकाश गुप्ता एवं श्यामा कुमार गुप्ता टीटू महामंत्री संजय गुप्ता कैलाश नारायण गुप्ता आदि समिति के सम्मानित पदाधिकारी तथा समाज के वयो वृद्ध लोगों ने भगवान राम के पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन के साथ की।
मालूम हो कि सनमानी समाज का सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 7 जून को नवीन मंडी स्थल स्थित राम जानकी मंदिर में होना निश्चित है इसी परिपेक्ष में आज 17 मई और 18 मई को समाज में विवाह हेतु दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की शुरुआत राम जानकी मंदिर में हुई जिसमें आज सैकड़ो लोगों ने शादी हेतु योग्य वर- कन्या के बारे में जानकारी की यही नहीं लोगों ने शादी के लिए सहमत भी प्रदान की फाइनल सहमति 18 में को मिलने के बाद कुल कितनी शादियां होगी इसकी जानकारी विधिवत मिल सकेगी फिलहाल समिति की ओर से परिचय सम्मेलन में पहुंचने वाले समस्त सजातीय बांधुओ तथा मातृ शक्ति के लिए नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम का संचालन संदीप कैलाश गुप्ता विपिन गुप्ता और रजनीश गुप्ता ने सामूहिक रूप से किया कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका सांडी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता मंडी के पूर्व महामंत्री कैलाश गुप्ता समिति के अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता टीटू, अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता मनोज गुप्ता रोहपार महामंत्री संजय गुप्ता महामंत्री हरि श्याम गुप्ता पीलू गुप्ता संजय गुप्ता मन्नत रिजॉर्ट राजीव गुप्ता डोकहिया अजय गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता नत्थू लाल गुप्ता सुरेश चंद्र गुप्ता सभी शाहजहांपुर इसके अलावा सेवानिवृत्ति पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता सुधीर बनिया आलोक गुप्ता इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता एडवोकेट उत्तम गुप्ता महेश प्रधान सुशील गुप्ता मिन्नाआदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?