UK News: फड़ ठेला व्यवसायियों ने एसडीएम को घेराव कर ज्ञापन सौंपा, प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सिंह यादव ने कहा- नगर पालिका फड़ ठेला वालों की स्थाई व्यवस्था करें
साथ ही फड़ ठेला व्यवसायियों से दैनिक तहबाजारी करने वाले ठेकेदार द्वारा रसीद न देने की शिकायत पर उसका स्पष्टीकरण लेने को कहा। एसडीएम डाॅ. अमृता..
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
By INA News Uttrakhand.
उत्तराखंड- बाजपुर/ उधमसिंह नगर: प्रशासन द्वारा बाजार में लगने वाले फड़ ठेला व्यवसायियों को हटाये जाने से आक्रोशित फड़ ठेला व्यवसायियों ने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सिंह यादव की अगुवाई में एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। फड़ ठेला व्यवसायियों ने उन्हें हटाये जाने से पूर्व एक जगह चयनित कर दिए जाने की माँग की। जिस पर एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा ने ईओ मनोज कुमार दास को फड़ ठेला व्यवसायियों की व्यवस्था करने व उनका रजिस्ट्रेशन करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही फड़ ठेला व्यवसायियों से दैनिक तहबाजारी करने वाले ठेकेदार द्वारा रसीद न देने की शिकायत पर उसका स्पष्टीकरण लेने को कहा। एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों के आगे सामान न फैलायें और न ही अपने वाहनों को खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग में खड़ा करें व अन्य को भी वाहन पार्किंग में खड़ा करने हेतु प्रेरित करें।
नगर में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। ज्ञापन देने वालों में गोबरधन चन्द्रा, अभिषेक कश्यप, राजू चन्द्रा, चन्दन सक्सैना, सोहन लाल, राजेन्द्र, मुकेश, मेघराज, मोहन, लईक, भोलेनाथ, दौलतराम, जयप्रकाश, रियासत, विनोद शर्मा, गंेदाराम, ओमप्रकाश, राजपाल कश्यप, विकास सैनी, कृष्णा कश्यप, मनोज, प्रीतम, शंकर, रामू आदि थे।
What's Your Reaction?