Delhi News: यूपी के बदमाश ने बुर्का पहनकर दिल्ली की अदालत में किया सरेंडर, बोला- पुलिस कर सकती थी मुठभेड़।
दिल्ली की अदालत में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश अचानक से कोर्ट में बुर्का पहन कर पहुंचता है लोग पहले तो उसे महिला....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश का एक बदमाश दिल्ली की अदालत में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंच गया। यहां उसने बुर्का पहन कर अदालत में पहुंचने पर हैरान और चौका देने वाली बात कही।
- बुर्का पहनकर कोर्ट में पहुंच आरोपी
दिल्ली की अदालत में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश अचानक से कोर्ट में बुर्का पहन कर पहुंचता है लोग पहले तो उसे महिला समझते हैं। लेकिन जब वह कोर्ट में जज के सामने पहुंचता है तो वह अपना बुर्का हटा देता है और पूरी घटना के बारे में जानकारी देता है। बताते चलें कि बुलंदशहर का रहने वाला 25 साल का सोहेल खान को डर था कि दिल्ली पुलिस उसका कहीं एनकाउंटर ना कर दे जिसको लेकर वह है बुर्का पहनकर कोर्ट में हाजिर हुआ था। सोहेल खान पर बम्बीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। आरोप लगा है कि सोहेल खान ने एक व्यापारी की यहां पर गोलीबारी की थी और 15 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के लिए एक नोट भी फेंका था। इस मामले को पुलिस की गंभीरता के साथ ले रही थी और आरोपी की तलाश कर रहे थी।
Also Read- Crime News: बहन की उठाने जा रहा था डोली, उठ गई खुद की अर्थी, खुशियों का माहौल गम मैं डूबा।
- सोहेल की पिटाई से किशोर की हुई थी मौत
आरोपी सोहेल पर एक और आरोप लगा है कि पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक शख्स के साथ कहासुनी के बाद 15 वर्षीय एक किशोर पर डंडे से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि किशोर अपने 8 वर्षीय चचेरे भाई और दोस्त के साथ लंगर प्रसाद लेने के लिए आनंद विहार स्थित साईं मंदिर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब तीनों श्रेष्ठ विहार के पीछे नाला रोड पर पहुंचे तो किशोर का एक अन्य व्यक्ति से कहासुनी हो गई। इसके बाद सोहेल ने एक डंडा उठाया और उसके बाद 15 साल की किशोर के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। वहीं पकड़े गए आरोपी को 7 दिन की कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?