Uttrakhand: आईटीवीपी की परीक्षा पास करने पर नूर शम्सी को समाजसेवी एडवोकेट रफी ने किया सम्मानित

समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद रफी ने उनके निवास पर पहुंचकर उनकी इस सफलता पर उन्हें मुबारकबाद पेश करते हुए शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर व उपहार देकर माता-पिता को भी सम्मानित किया। इस मौके पर नूरहसन, हाजी नजाकत...

Dec 15, 2024 - 22:58
 0  39
Uttrakhand: आईटीवीपी की परीक्षा पास करने पर नूर शम्सी को समाजसेवी एडवोकेट रफी ने किया सम्मानित

By INA News Uttrakhand.

रिपोर्ट: आमिर हुसैन

सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर: मौहल्ला श्यामनगर निवासी नूर शम्सी पुत्री नूर हसन ने आईटीवीपी की परीक्षा पास कर सुल्तानपुर पट्टी समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि उत्तराखण्ड में आईटीवीपी की महिलाओं के लिए मात्र 16 पद थे जिसमें नूर शम्सी ने उत्पीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Also Read: Uttrakhand: गाइड छात्राओं द्वारा कैम्प में भोजन बनाने तथा परोसने के गुर भी सीखे गए

समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद रफी ने उनके निवास पर पहुंचकर उनकी इस सफलता पर उन्हें मुबारकबाद पेश करते हुए शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर व उपहार देकर माता-पिता को भी सम्मानित किया। इस मौके पर नूरहसन, हाजी नजाकत, संजीव कुमार, नाजिम हुसैन, मोहम्मद अनस, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow