Hardoi News: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेडक्रॉस भवन में योग कार्यक्रम आयोजित।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रेडक्रास भवन में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ जिसमें अभिषेक गुप्ता और एस के....
Hardoi News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रेडक्रास भवन में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ जिसमें अभिषेक गुप्ता और एस के दीक्षित द्वारा योग की विभिन्न विधाओं को सिखाया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। रेडक्रॉस भवन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में प्रशिक्षकों द्वारा अर्ध चक्रासन,दंडासन,भद्रासन, वज्र आसन,मकरासन,भुजंग आसन, पवन मुक्तासन, शवासन आदि आसन व प्राणायाम करवाए गए। आसन व प्राणायाम के उपरांत योग संकल्प दिलाया गया। अभिषेक गुप्ता ने सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें नहीं होती है कभी कोई बीमारी, जो हर रोज करते हैं योग करने की समझदारी। अपने जीवन में योग अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं। सचिव, रेडक्रॉस सुनील सिंह सोमवंशी ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन व स्वस्थ मस्तिष्क के लिए बहुत आवश्यक है। उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार ने योग को भारतीय संस्कृति व परंपरा का महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर सोसाइटी के गोपाल द्विवेदी, महेश चंद्रा, शिव प्रकाश त्रिवेदी, रमेश सिंह तोमर, लक्ष्मी कांत तिवारी, एम के दीक्षित, जय भगवान अग्रवाल, मोनू, गुड्डू, रमा कांत, फरीद खान आदि ने उपस्थित रहकर योग किया। इसके उपरांत स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामूहिक योग कार्यक्रम में भी रेड क्रॉस के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, यही नही, विशेष रूप से आमंत्रित रेड क्रॉस के सदस्यों ने भारत विकास परिषद के संयोजन में वैभव लॉन में आयोजित योग शिविर में भी भाग लिया।
What's Your Reaction?