आभा आईडी कार्ड से एक क्लिक में पूरे स्वास्थ्य की मिलेगी जानकारी, इलाज में होगी सुविधा- डॉ० किसलय बाजपेयी
कछौना\हरदोई। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व आम नागरिकों की स्वास्थ्य की पूरी जानकारी आभा कार्ड से मिल जाएगी, पूरे देश में कहीं इलाज करने में एक क्लिक में पूरे स्वास्थ्य की जानकारी मिल जाएगी। जिससे इलाज में सुविधा मिलेगी। आधार कार्ड बनाने के लिए प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर किसलय वाजपेई ने मुहिम चला रखी है।
इस अभियान में आशा बहुएं, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सभी परिवारजनों के आधार कार्ड बना रहे हैं। इसमें व्यक्ति की स्वास्थ्य विभाग की जांच, बीमारी, दवाओं का विवरण का डिजिटल डाटा फीड होगा। इसके तहत प्रत्येक मरीज की डिजिटल हेल्थ आईडी बनेगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बेहतर कदम है।
आयुष्मान भवः के तहत युद्धस्तर पर आभा आईडी कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। इस आईडी पर अब मरीजों की जिंदगी भर के उपचार की कुंडली बनाई जा रही है। इसमें सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करने में सुगमता होगी। इसमें डॉक्टर मरीज के शारीरिक, बीमारी, स्वभाव, आदतों से परिचित हो जाएंगे।
यह आभा आईडी कार्ड देश के सभी नागरिकों का बनेगा, एक क्लिक में मरीज का पूरा विवरण पता चल जाएगा। बीमारी, जांच, दवाई, ब्लड ग्रुप जानकारी होने से इलाज में सुगमता होगी, भविष्य में आधार कार्ड की तरह अनिवार्य हो जाएगी
What's Your Reaction?