पुलिस की गिरफ्त में आया फरार चल रहा 15 हज़ार का ईनामी।
लिस टीम ने पिहानी के भैंसटा नदी पुल पर घेराबंदी कर दबोचा
हरदोई। पुलिस टीम ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पिहानी के भैंसटा नदी पुल पर घेराबंदी कर फरार चल रहे 15 हज़ार के ईनामी जीशान को दबोच लिया। बताते चलें कि उसके खिलाफ कोतवाली शहर में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।
बताया गया है कि पिहानी कस्बे के मोहल्ला खुरमुली निवासी जीशान पुत्र ज़ाकिर अली उर्फ मुन्ने के खिलाफ एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने धारा 2/3 उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इससे पहले उसके खिलाफ साल 2022 मेन एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था।
एसपी ने फरार चल रहे जीशान के ऊपर 15 हज़ार का ईनाम रखा था। शनिवार को एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने अपनी टीम में शामिल इंस्पेक्टर (रिज़र्व) हरिनाथ सिंह,हेड कांस्टेबिल रिंकू कुमार,कांस्टेबिल राजेन्द्र कुमार व कांस्टेबिल गौरव कुमार के साथ भैंसटा नदी पुल पर घेराबंदी कर फरार चल रहे जीशान को दबोच लिया।
What's Your Reaction?