रसखान प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण।
रसखान प्रेक्षागृह में प्रेक्षक बिलग्राम-मल्लावां व सांडी टी वाई भट्ट की उपस्थिति व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के निर्देशन में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हुई।
कार्मिकों को ईवीएम से मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान पूरी सावधानी रखें। सभी लोग पूरी टीम भावना से कार्य करें। समय से सभी लोग मतगणना स्थल पर पहुंचें। सभी लोग अपनी निर्धारित टेबल पर पहुंचें।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट व ईवीएम की मतगणना पृथक पृथक हॉल में होगी। परिसर में किसी भी कार्मिक व एजेंट को मोबाईल सहित कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
वाहनों की पार्किंग सीएसएन व आर आर कॉलेज में होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?