हथियारों के साथ तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।
बाराबंकी। राहगीरों के साथ लूटपाट की वारदात अंजाम देने वाले लुटेरों के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कुर्सी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियारों के साथ दबोच कर लूट की घटनाओ का खुलासा किया है।
थाना कुर्सी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गंगौली मोड़ पर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनो आरोपियों में लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र निवासी सनी राव उर्फ़ सरोज, देवा थाना क्षेत्र के पड़रिया डीह निवासी अंकित यादव और देवा थाना क्षेत्र के दयालपुर टिकरिया निवासी अनुज उर्फ़ रूद्र शामिल है।
तीनो के कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस मोबाइल और बाइक की बरामदगी हुई है। पुलिस की पूछताछ में तीनो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि एक हफ्ते पहले किसान पथ के राहगीरों से लूट की घटना की थी
What's Your Reaction?