हरदोई: ट्रक से सामान चोरी करने के मामले में 2 गिरफ्तार
बेहटागोकुल-हरदोई।
कोतवाली बेहटागोकुल में बीते गुरुवार इंफ्रासेक्टर कंपनी के सुपरवाइजर सुभम शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी बुलंदशहर ने तहरीर देकर बताया था कि अजीत सिंह पुत्र विजय कुमार निवासी गांव पिंडोखा थाना गंगाघट जिला उन्नाव व श्यामू उर्फ श्यामप्रकाश निवासी थाना बेहटागोकुल हरदोई ने कंपनी के ट्रक में रखे सामान में से टूल किट, पाइप मशीन, डीजल ड्रम आदि की चोरी की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त दोनों अभियुक्तों को 12,500 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?