कानपुर न्यूज़: 25000 इनामिया अंतर्राष्ट्रीय अपराधी को डीसीपी पूर्वी टीम ने पकड़ कर भेजा जेल।

कानपुर। बीते दिनों हरबंस मोहाल क्षेत्र मे एक फौजी के साथ टप्पेबाजी कर अभियुक्त सुनील दुबे उर्फ़ लल्लू फरार हो गया था जिसके पास पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने टीम गठित कर मामले मे कार्यवाही शुरू कर दी थी।
इसे भी पढ़ें:- दीपिका ने अनंत और राधिका के संगीत समारोह का फोटो किया पोस्ट तो, पति रणवीर सिंह ने किया कॉमेंट।
अभियुक्त सुनील दुबे उर्फ़ लल्लू निवासी मिर्जापुर की कुंडली खंगाली गई तो इस पर 25 अपराधिक मुकदमे दर्ज है औऱ यह अंतर्राष्ट्रीय अपराधी भी है पुलिस उपायुक्त पूर्वी एस के सिंह की क्राइम टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है औऱ टीम ने अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेजा है। मौक़े पर अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, 6 आधार कार्ड, मोबाइल, 4 एटीएम, एक मोटर साईकल, औऱ 4090 रूपये बरामद हुए है।
What's Your Reaction?






