Rajasthan News: अंगीठी जलाकर सोना 4 लोगों के लिए पड़ा भारी, दो अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत।
राजस्थान के कई इलाकों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ लोग आग के सहारे....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट
राजस्थान में अंगीठी जलाकर सोने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया की दो अलग-अलग जगह पर ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई। फिर उसके सहारे सो गए। सुबह उठने पर मौत हो गई।
- अंगीठी बनी मौत की वजह
राजस्थान के कई इलाकों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ लोग आग के सहारे रहने को मजबूर हैं तो कुछ लोग अंगीठी जलाकर पूरी रात गुज़ार रहे हैं। लेकिन ऐसा करना कुछ लोगों के लिए महंगा साबित होता हुआ भी दिखाई दिया है। दरअसल राजस्थान के दो अलग-अलग जगह से अंगीठी जलाकर सोने के मामले में चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। पहली घटना भिवाडी की है, जहां एक कमरे में अंगीठी के कारण दम घुटने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना किशनगढ़ की है, जहां तीन दोस्त बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे। रात में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
- घटना को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
दो अलग-अलग जगह पर अंगीठी जलाकर सोने से हुई मौत के मामले में पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई और बताया गया की पहली घटना खैरथल-तिजारा इलाके की है। यहां पर रहने वाले धनंजय (50), उनके बेटे अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) ने शनिवार रात को कमरे में गर्माहट के लिए अंगीठी जलाई और उसे बिना बुझाए सो गए। जिसके बाद अंगीठी से रात भर जहरीली गैस निकलती रही। जिससे तीनों लोग बेहोश हो गए फिर बाद में उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना किशनगढ़ इलाके की है। यहां कृष्ण, सत्यनारायण और छोटू रात में अंगीठी जलाकर सोए थे। कमरे में वेंटिलेशन नहीं था। इसके बाद अंगीठी से जहरीली गैस निकली और इसकी चपेट में 30 साल के कृष्ण आ गए जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई जबकि सत्यनारायण और छोटू की हालत गंभीर बताई गई है दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इन दोनों घटनाओं से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला।
What's Your Reaction?






