Sambhal News: तेज धूप में कार्यक्रम करने पर धूप मे खड़ी छात्रा हुई बेहोश, स्वच्छता सेवा पखबाड़ा में मानव श्रंखला बनाने दौरान छात्रा की तबियत बिगड़ी।
तेज धूप में कार्यक्रम करने पर नगर पालिका पर उठे सवाल....
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में धूप में धूप में खड़ी एक छात्रा बेहोश हो गई स्वच्छता सेवा पखबाड़ा में मानव श्रंखला बनाने दौरान छात्रा की तबियत बिगड़ी नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।
शासन के निर्देश पर मनाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखबाड़ा के कार्यक्रम आज सम्भल नगर पालिका में हो रहे थे जिसमें मानव श्रंखला एवं शपथ जैसे कार्यक्रम हो रहे थे। स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में बुलाया गया था जहां बच्चों से धूप में मानव श्रंखला बनवाई गई। तेज धूप से एक छात्रा बेहोश हो गई आयोजकों ने आनन फानन छात्रा को सहारा दिया तथा छात्रा को इलाज को भेजा गया है। वहीं छात्रा के बेहोश होने के बाद तेज धूप में कार्यक्रम करने पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं ईओ ने छात्रा की तबियत सही बताई है। बच्चो के कार्यक्रम मे नहीं थी कोई चिकित्सा व्यवस्था, जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान क्यू नहीं दिया।
Also read- Gorakhpur News: जनता दर्शन में लगातार दूसरे दिन सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं।
What's Your Reaction?