Bijnor News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
ग्राम पंचायत अधिकारी ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर...
बिजनौर में एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दे पूरा मामला जनपद बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र इलाके का है।जहां की रहने वाली एक युवती की मुलाकात 2020 में शहर कोतवाली क्षेत्र के बाकरपुर गड़ी गांव के रहने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव दारा से हो गई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसने खुद को अविवाहित बताया और शादी का झांसा देकर पीड़िता से संबंध बना लिया। 6 महीने बाद पीड़िता को पता चला कि वह शादीशुदा है जब उसने पुलिस से शिकायत की तब आरोपी ने झांसा देकर उसकी शादी अपने सगे साल से करा दी।
Also Read- Lucknow News: चकबंदी कार्यों में योगी सरकार ने स्थापित किया 10 वर्षों का नया कीर्तिमान।
इसके बाद उसे भेद खुलने और जल्द ही शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाता रहा और वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में दुष्कर्म मारपीट और धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। आज पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी दारा पुत्र छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?









